22 Oct 2009

स्वाभिमान का उदघाटन किया गया


सरकारी हैस्कुल करिम्बा के अई टी एवं हिन्दी विभाग संयुक्त रूप से तैयार किए गए स्वाभिमान नामक ब्लॉग का उदघाटन मन्नार्कड़ ब्लोक पंचायत के सदस्य श्री चामी मास्टर ने की । प्रस्तुत समारोह में करिम्बा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मेरी टीचर ने भी भाग ली । स्कुल के प्रिंसिपल श्री कुन्हुन्नी मास्टर प्रधानाध्यापिका श्रीमती लिलाम्मा वर्गिस और अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थित थे ।

1 comment:

  1. 'स्‍वाभिमान' के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete